![]() |
Bewafa Status |
““होते हैं शायद नफरत में ही पाकींजा रिश्तें, वरना अब तो तन से लिबास उतारने को लोग मोहब्बत कहते हैं”….!!”
“सुना है देर रात तक जागते हो आप लोग, यादो के मारे हो या मेरी तरह इश्क मे हारे हो…”
इतने बेवफा नहीं की तुम्हे भूल जायेंगे….
अक्सर चुप रहने वाले प्यार बहुत करते है….
![]() |
Bewafa Status |
सबक़ तो मिल गया…
अपने जुल्मों-सितम का हिसाब क्या देंगे, जो खुद सवाल है, वह जवाब क्या देंगे.
मिल जाएंगे तुमको और भी चाहने वाले दुनिया में, मगर कर न पाएगा कोई मुकाबला मोहब्बत का मेरी.!!
हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया जब उसने कहा,
अरे मैंने तो मज़ाक किया था…!!!!
![]() |
Bewafa Status |
तुझसे इतनी मोहब्बत क्यों है
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है
चेहरा तेरा ही याद आता है…!!!!
कोई भी इंसान बुरा तब ही बनता है जब,
वो अच्छा बन कर टूट चूका होता है…!!!
ढूंढ़ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं बदल गए थे।
![]() |
Bewafa Status |
अफ़सोस तो हमें तेरे बदलने का हुआ है।
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
![]() |
Bewafa Status |
मैं उसकी पहली मोहब्बत हूँ…!!!!
0 Comments